सेंट जोसेफ स्कूल सिसवा में भव्य तरीके से आगाज हुआ अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन
स्टेट न्यूज इंडिया,महराजगंज/सिसवा बाजार
अनिल जायसवाल ब्यूरो चीफ
सेंट जोसेफ्स सीनियर सेकेंद्री स्कूल सिसवा बाजार में रविवार को अध्यापक-अभिभावक सम्मेलन का आयोजन बड़े ही धूम- धाम से आयोजित हुआ जिसमें शिक्षकों एवं अभिभावकों के मध्य बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस बाबत विद्यालय के डायरेक्टर ओए जोसेफ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अध्यापको एवं अभिभावकों दोनों की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बच्चे घर एवं विद्यालय दोनों जगहों से संस्कार प्राप्त करते हैं। अतः बच्चों के समग्र विकास हेतु यह आवश्यक है कि अध्यापक के साथ-साथ अभिभावक भी बच्चों के चरित्र निर्माण में पूरा सहयोग करें। समय-समय पर आयोजित होने वाले शिक्षक-अभिभाक सम्मेलन में अपनी उपस्थिति अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर विद्यालय के अंग्रेज़ी प्रवक्ता फणींद्र कुमार मिश्र ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के विकास में अध्यापक एवं शिक्षक के बीच समय-समय पर संवाद होते रहना अति आवश्यक है तथा प्रधानाचार्य बैजू चेरियन ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि बच्चों के भविष्य का निर्माण अध्यापक एवं अभिभावक के बीच उचित ताल-मेल एवं संवाद से ही संभव हो सकेगा।
इस अवसर पर विद्यालय के उपप्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह,ग्राउंड फ्लोर इंचार्ज प्रेम सागर चौबे, मिडिल फ्लोर इंचार्ज मुन्ना पांडे,, टीचर्स सेक्रेटरी धनंजय कुमार मिश्र, राजकुमार सिंह,ऑफिस इंचार्ज भुनेश्वर मिश्र ,अनिल पांडे, अवनीश मिश्र, फणींद्र मिश्र,पीयूष त्रिपाठी,पुंडरीक गुप्ता, संतोष वर्मा,सतीश त्रिपाठी, अजीत बारीक ,गंगा दुबे,अमृता पाठक,मनीष श्रीवास्तव, तमजिद अली,राधेश्याम, प्रह्लाद प्रसाद, भुवाल गुप्ता, मंशा गुप्ता,मनोरमा जायसवाल,अनूप रौनियार ,वर्षा जायसवाल, रंजना त्रिपाठी,पूर्णिमा शाही, ओम प्रकाश वर्मा, वीरेंद्र त्रिपाठी , दीपु सर,सतीश सर,संजीव कुमार, संजय गुप्ता , अशोक पांडे , सिनसी पीटर,ए०बी०वाई० सर,नीतेश श्रीवास्तव, अवनीश मिश्र,ललितेश गुप्ता,रमा श्रीवास्तव, श्रूति,स्नेहा, बिंसी चाको व मनोज सहित विद्यालय के तमाम छात्र /छात्राएं उपस्थित थे।